इलाहाबाद । 8 नवम्बर को फूलपुर तहसील के मौर्या गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय युवाओं द्वारा समता ,स्वंतत्रता ,बन्धुत्व और न्याय की रक्षा के लिए वीर भोग्या वसुंधरा नाम से संघ की स्थापना की ।
संघ के मुख्य संयोजक संजीव कुमार ने संगठन की रूप रेखा बताते हुए युवाओं के अंदर नैतिक बल को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। औऱ समाज फैली कुरूतियों को दूर करने का आह्वान किया।
एडवोकेट मनोज मौर्य ने क्षेत्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर अपनी बात रखी। तो प्रधान दिलीप यादव ने संगठन में सहयोग करने का अस्वासन दिया।
संपादक अजय प्रकाश सरोज ने युवाओं की समस्याओं ,शिक्षा ,रोजगार के सवालों पर बात रखी उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की नीति हमेशा से युवाओं को इस्तेमाल करने वाली रहीं है।
युवा नेता नीरज पासी ने संघठन के सामाजिक सरोकार से जुड़ीं बातें साझा की ।
इस अवसर पर राजेश मौर्य , विभाकर भारती, अनिल मौर्य ,राधेश्याम, नवीन कुमार,चन्द्र भान यादव, संजय यादव, पंकज सहित सैकड़ो युवाओं ने भागीदारी कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।