कौशाम्बी लोकसभा सभा में चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं आगामी 6 मई को मतदान होना हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बाहुबली गिरीश पासी है । गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज सपा के उम्मीदवार है । वही जनसत्ता पार्टी से पूर्व सांसद के शैलेन्द्र कुमार चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने पुनः मोदी लहर में जीते सांसद विनोद सोनकर पर भरोशा किया हैं।इस चुनावी समर में चर्चाएं जिताऊ प्रत्यशियों की ओर ज्यादा दिखाई पड़ रहीं हैं। क्षेत्र में यह चर्चा आम है कि बसपा छोड़कर कर सपा की साइकिल पर सवार इंद्रजीत सरोज से बसपाई वोटर खासतौर पर गुस्से पर है। ख़ासतौर पर बसपा के चमार वोटर इंद्रजीत से इतर मतदान के फ़िराक में हैं। उनका झुकाव कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी की ओर हैं।वही ब्राह्मण इसबार बीजेपी के प्रत्याशी सोनकर को अपना वोट नही देना चाहता लेकिन मोदी के लिए वह मज़बूरी में बीजेपी को वोट दें सकता हैं। चुनावी पंडितों के कहना है कि प्रियंका लहर का असर देखते हुए ब्राह्मण कांग्रेस की तऱफ जाने को उत्सुक हैं। बीजेपी को हराने की दशा में कांग्रेस को मुसलमान भी पसंद कर रहें है। दिलचस्प बात यह हैं कि राजा भैया अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव गांव घूमने पर मजबूर हैं। लेकिन राजा का असर कुन्डा और बाबा गंज तक सीमित हैं। जिनके जीतनेके आसार कम ही है।ऐसी स्थिति में कौशाम्बी लोकसभा में इस बार मतदाताओं में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई हैं। वोटर तय नही कर पा रहा हैं कि अपना मत किसे दें । वैसे तो लोग इस बार कांग्रेस के न्याय योजना में 72 हजार सालाना का वादा गरीबों को आकर्षित कर रहा हैं।कौशाम्बी में कांग्रेस की न्याय यात्रा के भ्रमण के दौरान लोगों हाथों हाथ लिया । जिसका फ़ायदा कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश पासी को मिल सकता हैं।
जनपद कौशाम्बी में पटेल वोटर बड़ी संख्या में हैं इस चुनाव में कुर्मियों का झुकाव कांग्रेस पार्टी की ओर हैं। गिरीश पासी के रणनीतिकारों ने पटेलों को पूरी तरह अपने पाले में लेने के लिए 4 मई को कांग्रेस के युवा स्टार प्रचार हार्दिक पटेल की जनसभा अयोजित किया हैं।