भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भन्ते संघ प्रिय राहुल ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर धारा 370 खत्म होने पश्चात वहां पर दलित समाज के लोगों को हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म में कन्वर्ट किया गया था ! जिनमें पंजाब से गये,बाल्मीकि समाज के लोगों को मुस्लिम बना कर साफ सफाई का काम कराया जा रहा है ! अब वह आजाद हो राष्ट्रीय धारा में वापस आएंगे!भारतीय बौद्ध संघ जम्मू कश्मीर के उन दलितों को मुस्लिम धर्म से निकाल कर बौद्ध धर्म व हिंदू धर्म में पुन: वापसी करायेगा,क्योंकि जोर जबरदस्ती से उन्हें मुस्लिम बनाया गया अब उनकी घर वापसी का रास्ता साफ हो चुका है !
वहां दलितों-पिछड़ों को मजबूरन धर्म परिवर्तन कराया था! धारा 370 से बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर पूर्णतया असहमत थे,लेकिन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनकी एक न सुनी और आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी के प्रयास से जम्मू कश्मीर में दलित पिछड़े समाज के लोगों को घर वापसी का मौका मिला है ! जो लंबे समय से धर्म बदल कर काम कर रहे थे जो मंदिरों में भी नहीं जा सकते थे और ना ही मस्जिदों में जो आज तक अधिकार विहीन रहे ! अब उन्हें अपने अधिकार से जीने का मौका मिलेगा ! इसलिए भारतीय बौद्ध संघ ने निर्णय लिया है कि, 14 अक्टूबर 2019 विजयदशमी के दिन जम्मू-कश्मीर के कई जिलों मे जाकर उनकी घर वापसी करायेगा !