दिनारा रोहतास:- बहुजन मुक्ति पार्टी के बिहार राज्य में राज्यव्यापी ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा के क्रम में आज बिहार राज्य के रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के दिनारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिनारा बाजार में एक आमसभा आयोजित की गई । ये आम सभा दिनारा हाइस्कूल के बगल में पटना -भभुआ नेशनल हाईवे के दक्षिण सोनपा अस्पताल के बगल में शुभम राइस मिल में आयोजित की गई ।
- बहुजन मुक्ति पार्टी बिहार में कर रही है ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा
- इसी परिवर्तन यात्रा के क्रम में आज दिनारा में किया गया आमसभा
आपको बता दे कि बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा पूरे बिहार प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 40 दिनों का ईवीएम भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा आयोजित किया गया है इसके तहत पूरे बिहार में घूम घूम कर बहुजन समाज के लोगो को ईवीएम में हुए घोटालो के बारे में बताया जा रहा है
इसी कड़ी में आज दिनांक 22 जुलाई 2019 दिन सोमबार को परिवर्तन यात्रा बक्सर से सिकरौल लख ,नावानगर ,मालियाबाग़ होते हुए दिनारा पहुची और दिनारा में आमसभा में तब्दील हो गयी । इस परिवर्तन यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एल मातंग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ यू एस साहनी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष ए. के अम्बेडकर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल थे । दिनारा में इन लोगो का भव्य तरीके से स्वागत किया गया
आमसभा का उद्घाटन दिनारा के ही बरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रवीण राम ने किया सभा का संचालन सोनू यादव ने किया ,इस सभा मे मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ए के अम्बेडकर और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ मुन्ना सिंह (सोनपा हॉस्पिटल) और अन्य लोग मौजूद थे । और विशिष्ट वक्ता के रूप में मुन्ना ठाकुर ,डॉ संतोष पासी (मानव हॉस्पिटल) ,गुड्डू कुमार आदि थे । सभी वक्ताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी और समाज के बारे में बारी बारी से अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ।
इस सभा मे बिजेंद्र राम, विश्कर्मा पासवान, बिनोद पासवान, अशोक कुमार ,सुदामा राम , गोरखनाथ पासवान समेत कई लोग मौजद थे ।