बिहार- गुरुआ में सम्पन्न हुआ महाराजा बिजली पासी जयंती

बिहार- गया जिले के प्रखंड इकाई गुरुआ में अखिल भारतीय पासी समाज के तत्वाधान में लखनऊ परिक्षेत्र के सम्राट महाराजा बिजली पासी जी की

जयंती मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह संयोजक संजय चौधरी ने की ,मंच संचालन जिला युवा उपाध्यक्ष सह अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पिंटू ने की ।

कार्यक्रम का उद्धघाटन पिंकी भारती, अध्यक्ष जिला परिषद नवादा तथा मुख्य अतिथि उदय नारायण चौधरी ,पूर्व अध्यक्ष विधानसभा बिहार ,सुरेश चौधरी बंगाल अध्यक्ष ने किया। सम्मानित अतिथि- अनिता चौधरी ई.विश्वनाथ चौधरी ,जवाहर चौधरी , राजा चौधरी पड़कन चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष नवादा, नथुनी चौधरी मूर्तिकार मौजूद रहे ।

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश की स्थिति बहुत नाजुक मोड़ पर आ गई ,CAA NRC NPR देश की एकता अखण्डता को तोड़ रही है किसी भी हाल में हमलोगो को मिल कर इसे रोकना होगा ।

पिंकी भारती ने कहा कि संविधान जब तक है इस देश के लोग अमन चैन से रहते आए है और आगे भी रहेंगे ।

कार्यक्रम के दौरान ,पूर्व में आयोजित महाराजा बिजली पासी प्रतियोगिता परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया , प्रखंड खिजरसराय मैट्रिक परीक्षा टॉप , आराध्या राय पिता अरविंद चौधरी ,दुलाल चंद्र चौधरी पिता रणजीत चौधरी को सम्मानित किया गया

बालेश्वर चौधरी को समाजिक कार्य करने हेतू महाराजा बिजली पासी रत्न से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम की देखरेख नरेश चौधरी पूर्व मुखिया, प्रमोद चौधरी मुखिया के कंधों पर थी

निशुल्क गायन प्रस्तुति लल्लन लहरी की थी

कार्यक्रम के लिए सामियाना टेंट डेकोरेशन कि निशुल्क सेवा प्रखंड के विनोद चौधरी ने की , निशुल्क वीडियोग्राफी की सेवा गुड्डू चौधरी ने की। जिले एवं

आसपास के अन्य जिलों से आए लोग अशोक चौधरी संजय चौधरी ,नेता प्रमोद चौधरी , रंजीत चौधरी प्रखंड मीडिया प्रभारी रंजीत चौधरी, प्रखंड प्रवक्ता प्रदीप चौधरी सुनील पत्रकार राजेश पत्रकार रवि कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s