हम रोज़ाना कई शब्द उपयोग कारते है जो की असल मेन पूरे शब्द नहीं है बल्कि वह शोर्ट फोर्म है । आइए जानतें है ऐसे कूछ शब्दों के बारे मे । कुछ के बारे मेन आपने शायद सुना होगा पर कुछ आपको ज़रूर हैरान करेंगे –
जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए ताकी जयदा से जयदा लोगों तक पहुँचे।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ से चलकर मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले माननीय राजेश पासी एक काबिल फाइनैंसियल एनालिस्ट है जो पिछले कई वर्षो से अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रिय कंपनीयों में अपनी सेवाएं दे रहे है।बुद्ध और अम्बेडकर के अनुसरणी श्री पासी एक कुशल संघठनकर्ता और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ एक काबिल लेखक है ! बतौर लेखक आपकी सक्रियता ऑनलाइन ब्लॉग ,वेबसाइट और सोशल मीडिया पर है । इन पर प्रकाशित सामाजिक न्याय ,जागरूकता , शिक्षा , लिंगभेद, जातीय असमानता जैसे विषयों पर आपकी टिप्पड़ियाँ महीनों शेयर होती रहती है ।
View all posts by Rajesh Pasi