मुंबई । गूगल फ़ोटो ने आज अनाउन्स किया है है की वह गूगल फ़ोटो की फ़्री सर्विस ख़त्म कर रहा है । अब अगर आपका गूगल का डेटा 15 GB से ज़्यादा होगा तो अब यह फ़्री नहीं होगा ।
पाँच साल पहले गूगल ने गूगल फ़ोटो नामक ऐप शुरू किया था । अगर आप लो क्वालिटी की फ़ोटो सेव करते थे तो यह फ़्री था । अब तक गूगल यही कहता था की लो क्वालिटी की फ़ोटो आप अनलिमिटेड सेव कर सकते है और यह फ़्री है ।
अब जब पाँच साल में लोगों ने इसका भरपूर उपयोग करना शुरू कर दिया है । लोग इसके आदी हो गए है । अब गूगल ख रहा है की यह फ़्री नहीं होगा । अगले साल 2021 से यह चार्जबल होगा ।
आपको कम से कम 130 रुपए हर महीने देंने होंगे । 130 रुपए में आपको 100 GB का स्टोरेज मिलेगा ।
ट्विटर और सोशल मेडिया पर इसका विरोध हो रहा है । पर गूगल का कहना है की तक़रीबन 2,800 करोड़ फ़ोटो हर सप्ताह में गूगल फ़ोटो में सेव हो रहे है । जिसकी वजह से कोंपनी को मेंटेनेन्स बहुत महँगा पड़ रहा है । इसलिए अब इस पर चार्ज लगाया जा रहा है ।
पिछले पाँच सालों में गूगल फ़ोटो एक अच्छी लोक़प्रियता बनाई थी ।आम से आम और ख़ास से ख़ास लोग भी इसका उपयोग करने लगे थे । क्योंकि एक तो फ़्री था और फ़ोन ख़राब होने या खो जाने या नया फ़ोन लेने पर सभी फ़ोटो सुरक्षित रहती थी । बिना किसी परेशानी के सारे फ़ोटो आपको अवलेबेल रहते थे ।
गूगल की तरफ़ से यह बहुत बड़ा कदम उठाया गया है ।
भारत में जहाँ आज भी बहुत से लोग 100 रूपये के रीचार्ज के लिए बहुत सोचते है वहाँ पर 130 रुपए महीना सिर्फ़ स्टोरेज के लिए खर्च करना बहुत मुश्किल है ।
पर फ़ोटो जीवन का बहुत अहम हिस्सा होते है इसलिए यह मजबूरी भी होगी । हालाँकि 15 GB तक अभी भी फ़्री होगा पर कभी ना कभी यह फ़ुल होगा और पेमेंट करना ही पड़ेगा ।
इसलिए अगर आप भी गूगल फ़ोटो का उपयोग करते है तो अपने विकल्प तैयार रखिए ।
किसी ने सच ही कहा था की इस दुनिया में कुछ भी फ़्री नहीं होता । गूगल के इस कदम से फिर वह बात सच हुई है ।