● युवक की हत्या पर सुशील पासी का धरना,निष्पक्ष कार्यवाही और मुआवजा की मांग

जनपद रायबरेली / थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम नरई के निवासी मोनू उम्र 17 साल को कल लगभग 9:00 बजे रात अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी । उस हत्या के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने सीएचसी महाराजगंज में धरने पर बैठे और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की ।
साथ ही परिवार को 50 लाख मुआवजा ,नौकरी और परिवार को 5 बीघे जमीन का पट्टा देने की मांग पर उपजिलाधिकारी महाराजगंज तथा क्षेत्राधिकारी महाराजगंज ने कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
सुशील पासी ने कहा कि मैं वह नेता नही हूँ कि 24 घण्टे हल्ला गुल्ला कर चला जाऊंगा , मैं पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक सड़कों पर संघर्ष करता हूँ ।

योगी सरकार में जनता खौफ में रहती है अपराधी बेखौफ उत्तर प्रदेश क्राइम प्रदेश बन चुका है, देश में गुंडाराज है, गरीब किसान के मरने पर डीएम और एसपी का मौके पर ना जाना सरकार की उदासीनता संवेदनहीनता दिखाती है ।
जाति धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव करके सरकार किसानों और मजदूरों के साथ लगातार अन्याय और शोषण कर रही हैं। इसकी लड़ाई आर-पार लड़ाई के होगी ।