कांग्रेस ने शुरू किया संगठन सृजन अभियान , प्रत्येक कमेटी में होंगे 25 सदस्य

ब्लाक, न्याय पंचायत और ग्राम कमेटियों में 25 ,25 कार्यकताओं की खड़ी करनी हैं फौज – सुशील पासी

सोरांव ब्लॉक की बैठक को सम्बोधित करतें हुए सुशील पासी

जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार ) के संगठन सृजन अभियान के तहत बीते सोमवार को विधानसभा सोरांव में ब्लॉक कमेटी के गठन के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति रखने वालें योग्य व ऊर्जावान ब्यक्तियोँ के साथ बैठक किया गया। जिसके मुख्यातिथि प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी सुशील पासी रहें । प्रथम बैठक सोरांव ब्लॉक के होलागढ़ मोड़ पर तथा दूसरी बैठक मऊआइमा ब्लॉक के गदियानी गाँव में आयोजित किया गया ।

गदियानी में मऊआइमा ब्लॉक की बैठक करतें हुए पार्टी के नेतागण

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सुशील पासी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमें ग्राम स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा करना है। प्रदेश भर में जिला ,ब्लॉक, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायतों में 25 ,25 कार्यकताओं की कमेटी बनाने के लिए यह संगठन सृजन अभियान जारी हैं ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम किशुन पटेल ने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों में हर वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा हैं । विकास के झूठे सपने दिखाकर भोली भाली जनता को ठगने का काम किया गया। अपराधियों और माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बेरोजगारी और भ्रस्टाचार चरम पर है। सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।लोगों को ऐसे में कांग्रेस से उम्मीद है। ग्राम/ बूथ स्तर तक संगठन के गठन में जी जान से जुटने की जरूरत है।

बैठक का संचालन जिला सचिव व ब्लॉक प्रभारी दिवाकर भारतीय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा प्रभारी शादाब अहमद ने किया ।

बैठक में प्रदेश महासचिव आरके गौतम , राजेश कुमार राकेश , जिला उपाध्यक्ष / प्रभारी संगठन हरदेव सिंह , जिला प्रवक्ता डॉ अजय प्रकाश सरोज , जिला महासचिव ओम प्रकाश सरोज, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष महबूब आलम राइन , जिला सचिव विनोद तिवारी, अजीत भारतीय, विजय सिंह पटेल,राम प्रवेश पासी, अनुराग ,शमीम प्रधान,शुभम शुक्ला संजय श्रीवास्तव , धनीराम पासी, पराशर मुनि मिश्रा, सुरेश पासी, राकेश पासवान, मनोज कुमार, मनोरथ सरोज आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s