प्रयागराज / जिला कांग्रेस कमेटी,कार्यालय ,जीरो रोड पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ जिलाध्यक्ष राम किशुन पटेल ने सुबह 10 बजें झंडारोहण कर राष्ट्रगान प्रारंभ किया । तदोपरान्त कार्यालय पर ही आज़ादी के लिए कुर्बान होनें वालें रण बांकुरों को याद करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम किशुन नें कहा कि ” आज़ादी हमारी विरासत हैं ,देश की आज़ादी के लिए कांग्रेस पार्टी ने हुंकार भरी और विभिन्न विचारधाराओं के नेताओं को एक साथ लेकर अंग्रेजी हुकूमत से टकरानें का काम किया ताकि आने वाली पीढियां आज़ाद देश मे सांस लेकर देश का निर्माण कर सकें लेकिन कुछ ताकतें उस दौर में भी अंग्रेजों साथ खड़ी थीं अफ़सोस है कि आज देश में उसी परंपरा के लोग शासन कर रहें हैं “
वरिष्ठ नेता गुल्लू गांधी कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई हैं जो देश की जम्हूरियत पर लगातार हमला कर रहीं हम कांग्रेसियों को इसे बचाना होगा ।
जिला प्रवक्ता डॉ.अजय प्रकाश सरोज ने आज़ादी के आंदोलन के चरित्र पर बात रखतें हुए कहा कि ” देश की आज़ादी के लिए हर जाति धर्म के लोगों ने अपनी कुर्बानी दीं हैं ,अनेकता में एकता हमारी संस्कृति रहीं हैं ,भारत के संविधान में सबके हक ,अधिकार और आज़ादी की बात दर्ज है जिसे सांप्रदायिक ताकतें कमजोर करने की साजिश कर रहीं हैं । हमें देश की विविधता को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा ।
आज़ादी के अवसर पर कांग्रेस में शामिल :

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ,नीतियों और प्रियंका गाँधी जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजयकुमार लल्लू के संघर्ष से प्रभावित होकर सोरांव विधानसभा के राकेश पटेल, फूलपुर के जितेंद्र सिंह, फाफामऊ के आसिफ़ और मुलायम यादव ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें ज़िला अध्यक्ष राम किशुन पटेल , जिला उपाध्यक्ष हरदेव सिंह ने पार्टी का झंडा भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीपचंद तिवारी , रमेश केशरवानी ,देवेंद्र सिंह , जिला महासचिव ओम प्रकाश सरोज , महासचिव सन्तोष सिंह , इम्तियाज हुसैन , जिला सचिव गीता भारती, अजय कुमार श्रीवास्तव , जिला सचिव दिवाकर भारतीय, शुभम शुक्ला , जावेद अहमद,जिला सचिव अजीत कुमार भारतीय , विनोद तिवारी, राम मनोरथ सरोज, प्यारे लाल शर्मा, राम जी विश्वकर्मा, कोमलाक्ष गिरी, मुनीर ख़ान आदि लोग उपस्थित रहें ।