भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज जिला कचेहरी में शहर / जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष गंगापार राम किशुन पटेल व शहर अध्यक्ष नफीश अनवर के नेतृत्व में आज दिनांक 7 अगस्त 2020 दिन शुक्रवार को दोपहर बाद 2:00 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया ।।जिसमें सभी कांग्रेस के सिपाही और जिला अध्यक्ष/शहर अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण एवं कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ उपस्थित हुए ।
ज्ञापन में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड एवं अन्य बोर्डो के छात्रों की विगत 4 माह की फीस माफ किये जाने मांग की गई हैं । साथ ही शिक्षण संस्थानों में कार्यरत गैर सरकारी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार कम से कम ₹8000 प्रति माह सहायता प्रदान करने की मांग जिला कांग्रेस द्वरा किया गया है। कांग्रेसियों ने नए साल की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव न किए जाने और बच्चों की स्कूल ड्रेस को बार-बार ना बदलने की भी माँग उठाई हैं ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामकिशुन पटेल ने कहा कि ” मध्यम वर्ग के परिवार जो अपनी बुनियादी समस्याओं को पूरा करने के लिए लोन भी ले रखे हैं हमारी मांग है उनकी 4 माह की ईएमआई माफ़ किया जाए ”
शहर अध्यक्ष नफीश अनवर में कहा कि – ” covid-19 के कारण न्यायालय ना चलने से वकीलों की आमदनी प्रभावित हुई है उनके भरण पोषण हेतु वकीलों को कम से कम ₹10000 प्रतिमाह के हिसाब से सहयोग राशि दिया जाना चाहिए ”
जिला प्रवक्ता डॉ अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि ” महामारी के समय मे जब शिक्षण संस्थान बन्द है स्कूल में यातायात , बिजली ,पानी और अन्य संसाधनों की उपयोगिता नही हैं ,ऐसे में बच्चों से फीस लेना नाइंसाफी हैं । स्कूलों की फीस माफ़ कर अभिभावकों को राहत दिया जाना चाहिए ”
इस अवसर पर प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक ,किशोर वाष्ण्रेय , संजय तिवारी , राजेश कुमार राकेश, उपाध्यक्ष हरदेव सिंह,ओम प्रकाश तिवारी, सुरेश यादव, अंशुमान सिंह पटेल, अरुण कुमार पटेल, आरके गौतम ,अनिल पांडेय, राम मनोरथ सरोज, सुनील कुमार, महेंद्र नाथ, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष खुशनवेदा फारूकी ,पार्षद अल्पना निषाद, डॉ पूनम सिंह पटेल, बृजेश गौतम ,अंजुम नाज़, गीता भारती, अशोक मिश्र, दिवाकर भारतीय,शुभम शुक्ला, इरसाद उल्ला, अशफाक अहमद ,विजय बहादुर यादव,विनोद तिवारी, कामेश्वर सोनकर , सुशील दुबे आदि लोग उपस्थित रहें ।