●शहर/ जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों के काम का हुआ आवंटन
प्रयागराज: बीते बृहस्पति वार को शंकर मेमोरियल हाल सिविल लाइन्स प्रयागराज में में नवनियुक्त जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक संम्पन्न हुई ।
जिले में कांग्रेस के संगठन को धार देने व पार्टी को ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूत फ़ौज खड़ा करने के लिए उत्तराखंड के प्रभारी व पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में प्रदेश सचिव व प्रभारी जनपद सुशील पासी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा ।इसके पहलें उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया।जिला अध्यक्ष गंगापार राम किशुन पटेल व शहर अध्यक्ष नफीश अनवर की सहमति पर चार उपाध्यक्ष,पांच महासचिव व सचिव के पदाधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिला गंगापार में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी को फ्रंटल संगठनों का प्रभारी , डॉ अजय प्रकाश सरोज को जिला प्रवक्ता व हरदेव सिंह को संगठन प्रभारी ,रजिया सुल्तान को संगठन में प्रशासन का दायित्व दिया गया है। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश भर में कमेटी को पहलें की अपेक्षा छोटी बनाया है
श्री सुशील पासी ने कहा कि ” प्रदेश से लेकर ग्राम तक संगठन में बिना काम के कोई पद नही सृजित किया गया हैं । महासचिव का पद किसी विधानसभा के प्रभारी के तौर पर रखा गया है। साथ ही सचिव का पद किसी ब्लॉक के प्रभारी के तौर पर रखा गया है ताकि संगठन के निर्माण में अपना सहयोग दे सकें “

यूपी में संगठन की कमान सीधें राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद देख रही हैं । प्रियंका गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह है। संगठन को सामाजिक न्याय के आधार पर ढालने का कार्य तेजी से हो रहा हैं । हर जाति धर्म के लोगों को संगठन में जगह देकर उन्हें कार्यभार सौंपा जा रहा हैं ।इसी क्रम में पासी समाज के बीच बेहद चर्चित बौद्धिक युवा डॉ अजय प्रकाश सरोज को पार्टी में जगह दी है। पहलें उन्हें जनपद प्रयागराज गंगापार संगठन में उपाध्यक्ष का पद दिया फिर पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाकर जिले में पासी समाज को बड़ा सन्देश देने का काम किया हैं । पत्रकारिता एंव जनसंचार के शोधार्थी रह चुकें डॉ अजय प्रकाश सरोज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति की उपज हैं। वें कई बड़े दलित आंदोलनों में अगुवाई करके दलितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया हैं ।