डीजल पेट्रोल की बेतहाशा मूल्य बृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज द्वारा बालसन चौराहें पर धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने बढ़े हुए दामो को वापस लेने के लिए बिना पेट्रोल की गाड़ियों को धक्का देकर विरोध दर्ज किया ।

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव व प्रभारी सुशील पासी ने कहा की ‘ केंद्र सरकार द्वारा कच्चे तेल में एक्साइज ड्यूटी ज्यादा बढाने के कारण बाजार में पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बृद्धि हुई हैं । जिससे मंहगाई बढ़ेगी। इसका गरीबो ,मजदूरों, किसानों पर पड़ेगा । भारत के इतिहास में डीजल/ पेट्रोल के दाम इतने कभी नही बढ़ाये गए। कांग्रेस की सरकार में कच्चे तेल में एक्साइज ड्यूटी मात्र 9 रुपये 20 पैसे थीं,अब बढ़ाकर 32 रुपये कर दिया हैं। जिससे तेल की कीमत 70 -80 रुपये तक बेचा जा रहा हैं । मोदी सरकार आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। कोरोना संकट के समय ,सरकार को इस फ़ैसले को तत्काल वापस लेना चाहिए ‘

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम किशुन पटेल , शहर अध्यक्ष नफीश अनवर , विनय दुबे , संजय तिवारी, सुरेश यादव ,पूनम सिंह पटेल, राम प्रवेश पासी, अजय प्रकाश सरोज,आरके गौतम, राजेश राकेश ,ब्रजेश गौतम , फ़ुजैल हाशमी, नशीम हासमी, हसीब, श्रीशचन्द्र दुबे ,सत्या पांडेय, सुशील तिवारी, अनिल पांडेय, अजीत भारतीय, राम मनोरथ सरोज, सुनील कुमार , ब्रजेश सिंह ,शमशेर पटेल, आदि सैंकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहें।