योगी का जंगलराज की एक अत्याचार अयोध्या जिले के ग्राम धमथुआ पोस्ट बंवा थाना कुमारगंज के दलित महिला मंजू पत्नी जेठू राम को बांके से धान के बेरन के खेत में शिव कुमार उपाध्याय द्वारा काट कर मार दिया गया।

उसके पति जेठाराम एनडी यूनिवर्सिटी में कर्मचारी थे इसकी दो बेटी और एक बेटा है । शिव कुमार उपाध्याय मंजू देवी से शारीरिक संबंध तो जबरन रखता था उसके बाद उसकी नजर 16 साल की बेटी पर पड़ी । वह उसको भी अपनी हबस का शिकार बनाने के लिए मंजू से उसे पास भेजने के लिए कहता था
मन्जू बार-बार मना करती रही कि मेरे साथ जो आपने अन्याय किया है लेकिन अब मैं अपनी बेटी के साथ यह अन्याय नहीं होने दूंगी। इसी के चलते दिनदहाड़े बांके/कुल्हाड़ी से जब मंजू देवी धान की बेरन उखाड़ रही थी तब उसे काट दिया। सूचना पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी नें फैजाबाद जाकर के पोस्टमार्टम करवाया और एफ आई आर भी दर्ज करने के लिए एसएसपी से कहा अब एफ आई आर दर्ज भी हो गई है।