प्रयागराज / सामाजिक संगठन भीम सेना के तत्वाधान में खवास का तारा, माण्डा,प्रयागराज में आज भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंन्द्र राव की अध्यक्षता में चीनी राष्ट्रपति शी० जिनपिंग का पुतला दहन किया गया!

उपस्थित भीम सैनिकों को सम्बोधित करते हुए श्री राव ने कहा कि ” चीन की सेना ने बीते दिनों हमारी सेना के साथ जो अमानवीय हरकत किया है वो माफी योग्य नहीं है है, भारत एक लोकतांत्रिक देश है तथा अपनी सम्प्रभुता से खिलवाड़ करने की हिमाकत चीनी तानाशाह को करने नहीं देगा!
इस विषम परिस्थिति में समस्त भीम सेना सरकार के साथ है तथा हमारे वीर जवानों की शहादत को हमारे प्रधानमंत्री व्यर्थ नही जाने देंगे! उचित समय पर देश के 20 सैनिकों के बदले चीनी सेना को नेस्तनाबूत करने के लिए भारतीय सेना हमेशा तत्पर है!

विशेष रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रेम शंकर कुशवाहा, रितेश केशरी, केदार नाथ, भरत लाल, मुनीश रजा अंसारी, दिनेश कुमार, राम बाबू, सनित कुमार, अमरजीत मौर्य, इस्तियाक अली आदि भीम सैनिकों ने शी जिनपिंग की शवयात्रा निकाल कर खवास तारा चौराहे पर पुतला दहन किया!