
मुंबई : इस ऐप को लेकर लोगों के मन में कई शंकाएँ है । डाउनलोड करे या ना करे , कोई फ़ायदा है या नहीं ? कोई नुक़सान तो नहीं है ? हालाँकि यह सरकार ने जारी किया है फिर भी लोग भरोसा नहीं कर पा रहे है , ख़ास करके इसकी उपयोगिता को लेकर ।
जब यह ऐप लॉंच हुआ था तभी ही मैंने इसे डाउनलोड किया था पर इसकी कोई खास उपयोगिता नज़र नहीं आई थी । जिस तरह से यह सरकारी ऐप था बहुत अच्छा बनाया जा सकता था । पर इंटर्फ़ेस नोर्मल था , कोई बहुत ज़रूरी जानकारीया भी नहीं थी । इसलिए लोग इसके प्रति उदासीन थे ।
तब लगा कि मामला कुछ गम्भीर है , अगर देश के प्रधान मंत्री एक ऐप के लिए खुद कह रहे है तो यह छोटी मोटी बात नहीं है ।

पर सरकार की तरफ़ से लगातार इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता रहा । फिर माननीय प्रधान मंत्री जी ने भी अपने संबोधन में ख़ास तौर पर इसे डाउनलोड करने के लिए कहा ।
ज़रूर ही यह ऐप महत्वपूर्ण होगा और सरकार को इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी ।
पर उसके बाद भी ऐप को इस तरह से नहीं डिज़ाइन किया गया जिससे लोग प्रभावित होते । अगर कोई प्राइवेट कम्पनी का होता तो बहुत अच्छे से वह वह डिवेलप कर सकते थे ।

कई तरह के प्रश्न थे लोगों के मन में जैसे जानकारी खुद ही देनी थी तो अगर कोई ग़लत जानकारी देगा तो ऐप भी ग़लत जानकारी देगा । डेटा चोरी करने का भी आरोप लगा । कहा गया कि सरकार डेटा इकट्ठा करने के लिए यह लॉंच किया है । कुछ लोगों ने मोबाइल हैंग होने की भी बात कही ।
सबसे बड़ा कारण था की कुछ ख़ास उपयोगी नहीं लग रहा था यह ऐप। पर धीरे धीरे ऐप पर इन्फ़र्मेशन ऐड करते गए , ई पास जैसे सुविधाएँ के लिए भी इसका उपयोग किया जाना लगा । एप लगातार अपडेट किया जाता रहा ।
अब जब इसे तक़रीबन दस करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है तो इसकी उपयोगिता सामने आने लगी है ।
आपके आसपास 0.5 km से 10 km के रेडियस में वहाँ का कोरोना से रिलेटेड स्थिति बता सकता है । कितने लोग बीमार है , कितने कोरोना पोज़िटिव है , कितने लोगों ने एप डाउनलोड किया है , आपके आसपास का माहौल सेफ़ है या नहीं यह बता सकता है ।
यह प्रश्न फिर भी था की अगर कोई कोरोना पोज़िटिव होता है वह अपडेट नहीं करेगा तो हमारे पड़ोस में भी कोई पॉज़िटिव रहेगा तो एप दिखाएगा की आप सेफ़ ज़ोन में है ।

पर अब ऐसा नहीं है जैसे ही कोरोना पोज़िटिव मिलता है तो शायद सरकार खुद ही एप ड़ाउन लोड करवाती है और इन्फ़र्मेशन अपडेट करवा देती है
सिर्फ़ कोरोना पोज़िटिव ही नहीं जिन लोगों को कोरोनटाईन में रखा जाता है उनके मोबाइल पर भी शायद एप डाउनलोड करवा कर इंफ़ोरमेंशन अपडेटेड कर दिया जाता है । इससे सही जानकरियाँ मिल रही है ।
अब सरकार ने भी काफ़ी कदम उठाए है इसे डाउनलोड करने के लिए । इससे सरकार को भी काफ़ी इंफ़ोरमेशन मिल जाती है और आम जनता को भी जानकरियाँ मिलती रहती है ।
अब यह एप काफ़ी महत्वपूर्ण बनता जा रहा है , जितने ज़्यादा लोग इसे ड़ाउन लोग करेंगे उतना ज़्यादा यह प्रभावी और अक्यूरेट होता जाएगा । सरकार को भी मदद मिलेगी ।
तो यह एप डाउनलोड करना एक अच्छा कदम होगा , सरकार के लिए भी और हमारे लिए।
हालाँकि डेटा चोरी या सरकार का डेटा इकट्ठा करने की अफ़वाहों पर कुछ कहा नहीं जा सकता । वह प्रश्न अपनी जगह अभी भी मौजूद है । यह अफ़वाह सच है या ग़लत पता नहीं ।
पर फ़िलहाल एप डाउनलोड करना सही दिख है कोरोना से लड़ने के लिए ।
