IT सेल का कमाल और बीमार होते लोग

हमारे आसपास बहुत से लोगों को पहले मूर्ख बनाया गया और उसके बाद बीमार बना दिया गया है । यह कमाल है IT सेल का ।

आई टी सेल की मशीन हर सुबह जाँच करती है कि उसके चंगुल में आए लोग होशियार तो नहीं हो गए। इसके लिए वो मूर्खता की जाँच करती रहती है।

जाँच करने के लिए पोस्ट बनाएँगे और देखेंगे की कितने लोगों तक पहुँच रही है कितने शेयर कर रहे है । इससे उन्हें पता चलता है उनका प्रभाव कितना बढ़ा या कम है ।

यह मनोविज्ञान और टेक्नॉलजी का खेल है। ताकि आपके भीतर तर्क क्षमता ख़त्म हो जाए। आप सिर्फ़ इमेज या फ़ोटो या पोस्ट को देखकर रिएक्ट करें।आप सवाल नहि करें बल्कि सिर्फ़ विश्वास करे और शेयर करें ।

और यह IT सेल सिर्फ़ भाजपा के नहि है कोंग्रेस्स ,आप बसपा ,सपा सभी के है । पर चूँकि RSS/भाजपा ने इसमें सबसे जयदा इनवेस्ट किया है तो बाक़ी उसके मुक़ाबले कहि नहि है ।

कुछ उदाहरण देखिए इन बीमार लोगों के – जैसे हाल के दिल्ली दंगो को देख लीजिए कुछ हिंदू साथी भर भरकर मुस्लिम -विरोधी विंडीओ शेयर करके दंगा और भड़काने में सहयोग कर रहे थे वह साबित करना चाह रहे थे की सिर्फ़ मुस्लिम हि दोषी है ।

अब इन समझदार लोगों को इतनी सी बात नहि समझ आती जैसे आप मुस्लिम विरोधी पोस्ट यहाँ कर रहे है वैसे हि मुस्लिम के ग्रूपों में भी हिंदू विरोधी पोस्ट जा रही होंगी । और हिंदुओं को दोषी ठहराया जा रहा होगा ।

और दोंनो को सामग्री वही IT सेल वाला देता है । क्योंकि बीमार तो दोंनो जगह हैं ना हिंदू- मुस्लिम में भी। पर यह छोटी सी बात नहि समझ आती ।

कोई नजीब की झूठी तस्वीर शेयर करके यह बता रहा है की वह आतंकवादी बन गया हैं और एक माँ के दुख का मज़ाक़ उड़ा रहा है तो कोई दिल्ली दंगो में पिस्टल लिए शाहरुख़ को हिंदू बता कर हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है ।

तो कुछ यह साबित कर रहे है देश की सारी सब्सिडी १८% मुसलमान खा जा रहा है या AIMS में सिर्फ़ मुस्लिम ख़ून और अंग दान ले रहा है पर कुछ दे नहि रहा है।

कुछ तो एक क़दम और आगे बढ़ कर सुपरणखा को मुस्लिम औरतों से जोड़ दे रहे है

कुछ तो राहुल गांधी के सोने बनाने वाली मशीन के video को अभी भी सच मानते है ।

ऐसी अनगिनत पोस्टें लोग बिना जाने समझे शेयर करते रहते है हक़ीक़त से कोई लेना देना नहि ।

बस मुस्लिम विरोधी है ,कोंग्रेस विरोधी है,भाजपा विरोधी है ,या केजरीवाल विरोधी है बस लगे शेयर करने ।समझना हि नहि चाहते हक़ीक़त।

ऐसी बहुत सी पोस्ट देखता हुँ जो पूरी तरह से ग़लत होती है पर इतने अच्छे से लिखी होती है की लोग विश्वास कर लेते है ।

ऐसे आसपास हमारे लोग बहुत से है जिन्हें IT सेल ने बीमार कर रखा है ।ख़ासकरके पढ़े लिखे लोग भी ।

ऐसे लोगों पर ग़ुस्सा ना करे ना जयदा बहस ना करे इनके परती थोड़ी दया दिखाने की ज़रूरत है । क्योंकि यह लोग हिंदू -मुस्लिमो- कोंग्रेस्स भाजपा से निकल हि नहि पाते।

ऐसा इसलिए है ताकी यह लोग देश की असल समस्याओं पर प्रश्न ना करे और उन्ही मुद्दों पर सोचे जिस पर IT सेल चाहता है ।

ऐसे लोगों के प्रति सहनभूति की ज़रूरत है।

पूरी धारणा यह है कि आई टी सेल सभी को गधा समझता है। मूर्ख समझता है। और तो और वही अपनी इस धारणा को साबित भी कर देता है।

आपको तय करना है। क्या आप किसी के द्वारा मूर्ख समझे जाने और बार बार बनाने और बनाए रखने को अपना अपमान समझते हैं ? मुझे लगता है बड़ी संख्या में लोग इसे सम्मान समझेंगे। वरना आई टी सेल की दुकान एक दिन में बंद हो गई होती।

RCP टीम मुम्बई

सम्पर्क -092219 93017

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s