अखिल भारतीय पासी समाज प्रखंड इकाई- गुरुआ जिला-गया बिहार के तत्वधान में आज 05 जनवरी को महाराजा बिजली पासी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन विकास दीप इंटरनेशनल स्कूल गुरुआ तथा ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल भरौंधा में किया गया।यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में बांटकर ली गई।ग्रूप A में वर्ग VI से VIII तथा ग्रूप B में IX एवम X के छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता कराई गयी।
उक्त प्रतियोगिता में 410 छत्र-छात्राओं ने भाग लिए।इसका रिजल्ट 09 जनवरी को प्रकाशित किया जयगा।प्रतियोगिता में चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को 12 जनवरी को महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह भूरहा गुरुआ में मेडल तथा प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया जयगा।परीक्षा का संचालन शिक्षा सेवक के प्रखड अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के देख रेख में शांति पूर्ण सम्प्पन हुई।
इस मौके पर पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सचिव एस.एस. चौधरी, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, मीडिया प्रभारी रणजीत कुमार चौधरी, अक्षय चौधरी,मनोज चौधरी (आमस),शिक्षक शम्भू चौधरी,अशोक चौधरी, विजय चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, सुजीत मंडल,महेश मंडल,गुड्डू चौधरी, बल्किसुन चौधरी तथा पप्पू कुमार जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह मनाने हेतु गांव गांव जाकर लोगों को जयंती समारोह मे आने के लिए जागरूक किया।