बिहार ,नवादा- लखनऊ परिक्षेत्र के सम्राट बिजली पासी की जयंती ,27 दिसम्बर 2019 को बिहार की राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाई जाएगी, जिसमें बिहार ,झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यो के लोग भी शामिल हो रहे है । अखिल भारतीय पासी समाज युवा मोर्चा बिहार के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निशान्त चौधरी ने बताया की बिजली पासी जयंती की तैयारी सभी जिलों में जोरो पर चल रही है ,इस समारोह के लिए युवा मोर्चा की पूरी टीम शहरों के साथ साथ सुदूर गाँव देहात का भी दौरा कर , लोगो को आने के लिए प्रेरित कर रही है । निशान्त चौधरी कार्यक्रम को सफल करने के लिए खुद अपने गृह जिला नवादा में कई दिनों से लगातार कैम्प कर रहे है , उनके नेतृव में जिले के चौदहा प्रखंडों से लगभग दो हज़ार लोगो के शामिल होने की सम्भावना है, जिले के राजेन्द्र मुखिया ,पप्पू चौधरी, राजीव कुमार चौधरी ,मोहन चौधरी, दिलीप चौधरी, कृष्णा चौधरी ,रणजीत चौधरी, सुबोध कुमार चौधरी ,देव कुमार चौधरी, विजय कुमार चौधरी,राजा पासवान,बसन्त दास,रजनीकांत कुशवाहा, प्रशांत यादव, मंटू यादव ,सन्टु शर्मा इत्यादि लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
निशांत जी एवं सभी समस्त सहयोगी कार्यकर्ताओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ ।
LikeLike