बिहार-अखिल भारतीय पासी समाज के तत्वाधान में लखनऊ परिक्षेत्र के सम्राट महाराजा बिजली पासी की जयंती घुमधाम से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता प्रदेश
कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी ने किया,जयंती उद्धघाटन के बहाने
बिहार के दो दिग्गज दलित नेता जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार और उदय नरायण चौधरी पूर्व अध्यक्ष बिहार विधानसभा दोनों एक मंच पर दिखे,दोनों के एक एकसाथ आने पर बिहार की
राजनीति गर्मा गई है ,समारोह के वशिष्ट अतिथि भूदेव चौधरी ,पूर्व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष रालोसपा ,प्रेमा चौधरी विधायका पातेपुर वैशाली , बंटी चौधरी विधायक सिकन्दरा जमुई थे
सह-संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी राजा चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष ,निशान्त चौधरी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रोहतास से एटिविस्ट अमित युवा प्रदेश सचिव ने बेहतर काम किया
निशान्त चौधरी ने समारोह के पूर्व ही प्रचार प्रसार के दौरान दावा किया था कि उनके नेतृत्व में दो हज़ार लोग शामिल होंगे ,हॉल पूरी तरह से भारा देख कर लगा उनका दावा सही साबित हुआ ,
इस समारोह में बिहार झारखण्ड उत्तर प्रदेश के
अलावा कई राज्यो के लोग शामिल हुए थे ।समारोह का आकर्षण बिन्दु नवादा जिला रहा जहाँ पूरे बिहार में पसियो की आबादी सबसे अधिक है, जिसकी कमान निशान्त चौधरी के हाथों में थी, नवादा से ही
लोग सबसे अधिक संख्या में शामिल हुए थे इनके अलावा बिहार प्रदेश के श्री पासी सत्ता पत्रिका के संरक्षक, सुजीत कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में हर तरह से सहयोग करते रहते है इस बार भी चढ़ बढ़ कर सहयोग कियेहै, नालंदा से अनुज मुखिया, गिरियक से महेंद्र चौधरी,सीतामढ़ी से मनोज
कुमार चौधरी ,दिलीप चौधरी ,शिवहर से नथुनी चौधरी मूर्तिकार ,हाजीपुर से देव कुमार चौधरी ,राजेश चौधरी, जमुई से रणजीत राज ,शेखपुरा से संजीव
चौधरी , गया गुरुआ से संजय चौधरी, प्रमोद कुमार पिंटू ,मुजफ्फरपुर से मनोज चौधरी की अहम भूमिका रही है ।