सुल्ताना डाकू !!!!!
किसने नहि सुना होगा यह नाम ?
हमारे उत्तर प्रदेश में तो …नौटंकी में सुलतान की कहानी सबसे ज़्यादा बार पेश की गई हो गई !
सुल्तान की बहुत सी कहानियाँ प्रचलित है !
अनेक सुल्तानो ने ग़रीबीको लूटा …और अमीरों को बाँटा …सुल्ताना उन्मे से था जिसने अमीरों को लूटा और ग़रीबों को बाँटा …
ज़ाहिर है सुल्ताना के बारे में ..जानने की इच्छा रहती है ।
इतनी कहानियाँ सुनी है सुल्ताना डाकू की लगता है सारी कहानियाँ केवल कल्पना है ।
पर ऐसा नहि है ,आज से 93 साल पहले 14 दिसंबर 1923 को नजीबाबाद के जंगल में सुलताना गिरफ्तार किया गया था । डीजीपी मुख्यालय से यह तस्वीर उसे मौत की सजा सुनाए जाने के बाद ली गई थी ( 31 मई, 2010 हिंदुस्तान की रिपोर्ट )। उसे गिरफ्तार करने वालों में से एक जिम कार्बेट ने उसे इंडियन राॅबिनहुड कहा और राॅबिनहुड का मतलब ही होता है कि ऐसा लोकप्रिय डाकू जो अमीरों को लूटे और गरीबों में बाँटे ।
आगरा के जेल में सुलताना को फाँसी हुई।अंग्रेजी हुकूमत द्वारा सुलताना डाकू को पकड़ने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स में पुलिस अधिकारी फ्रेड्रिक यंग के साथ जिम कार्बेट भी थे।
एक ने सुलताना के बेटे को आईसीएस बनाया और दूसरे ने सुलताना के जीवन पर एक महत्वपूर्ण किताब लिखी है – ” माई इंडिया”।इसमें एक लेख है – “सुलताना – इंडियन राॅबिनहुड”।लेख में सुलताना की जमकर प्रशंसा है।
सुलताना डाकू को समझने के लिए यह काफी है कि उसे गिरफ्तार करने वाले दोनों अधिकारियों ने उसके महत्व को समझा।ऐसा था सुलताना!
सुल्ताना की गिरफ़्तारी की पूर्वसंध्या पर यह पोस्ट सुल्ताना द इंडीयन रॉबिन हुड को समर्पित-
भाषा वैज्ञानिक राजेंद्र प्रसाद की वाल से
Very good work brother
LikeLike
Thanks
LikeLike