श्रृंगवेरपुर :प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के घना राम का पूरा मोहरब गांव स्थित खाद गोदाम से चोरों ने यूरिया डीएपी जिंक कमरे का ताला तोड़कर उठा ले गए साधन सहकारी समिति उर्वरक खाद गोदाम में आज रात चोरों ने पांच स्टोर रूम का ताला तोड़कर सभी पांचों कमरों में 3 बोरी जिंक, यूरिया 180 बोरी, डीएपी 9 बोरी ,चोर चुरा ले गए।
गोदाम सचिव विजय उपाध्याय जब आज सुबह 10:00 बजे गोदाम पहुंचे तो उन्हें गोदाम का ताला टूटा मिला और जब अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम के पांच दरवाजों के ताले टूटे मिले यह देखकर वह दंग रह गए गोदाम में रखे 180 बोरी यूरिया 9 बोरी डीएपी तीन बोरी जिंक गायब मिली उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया
रिपोर्ट : दारा सिंह