आज दिनांक 13 नवंबर को एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले लगभग 50 छात्र लोक सेवा आयोग पर पहुंचे! इस दौरान मोर्चा के छह सदस्यों ने चेयरमैन से मिलने का प्रार्थना पत्र सौंपा! आज प्रतियोगी छात्र हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट पर वार्तालाप करना चाहते थे!
अध्यक्ष कार्यालय द्वारा कुछ कारणों का हवाला देकर प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया गया! मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना था, कि अगर इसी सप्ताह दोनों विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो अगले सप्ताह आयोग पर अब तक का सबसे विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा!
मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि आयोग द्वारा हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी होने के बाद ही सभी विषयों के सत्यापन की तिथि एक साथ घोषित होनी चाहिए !
इस अवसर पर रोहित सिंह ,रजनीश धनंजय कुशवाहा , नितिन चौधरी अपर्णा पांडे, पंकज अंगारा, संतोष सिंह आदि लगभग 50 छात्र मौजूद रहे!