नोटबन्दी कारोबारियों और युवाओं के लिए काला दिवस – सुशील पासी

  • अर्थिकमन्दी और नोटबंदी पर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन.

प्रयागराज: नोटबंदी और अर्थिकमन्दी के मुद्दे को लेकर पीसीसी सचिव व जिला प्रभारी सुशील पासी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर हांथो में मोमबत्ती लेकर पुराने शहर के खुल्दाबाद चौराहे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा नोटबंदी में मृतको को श्रद्धांजलि दी। प्रदेश सचिव सुशील पासी ने कहा कि नोटबंदी और अर्थिकमन्दी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया जिससे लोगो का कारोबार चौपट हो गया । 8 नवम्बर इतिहास में हमेशा काला दिवस रहेगा । आगे उन्होंने कहा देश मे बेरोजगारी चरम पर है , युवा निराश व हताश हैं । अब उसका झुकाव कांग्रेस की रोजगार परक नीति ओर हैं ।

घंटे भर चले प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई लेकिन समझा बुझाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन समाप्त कराया ।

प्रदर्शन के दौरान: नफीस अनवर, हसीब अहमद, अनुपम विश्कर्मा, अनिल कुशवाहा, डॉ पूनम सिंह पटेल ,महताब खां, अनूप सिंह, राम प्रवेश , सिब्बतैन बबलू, मो०हसीन, रोहन सिंह, तालिब अहमद, इशरत चांद, मो०हसीन, इरफान फारूकी, मो०शाहिद, असीम अंसारी, गुलाम साबिर आदि लोग शामिल हुए

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s