आज दिनाँक 06 नवम्बर 2019 को प्रांतीय आव्हान पर जनपद प्रयागराज /इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवम प्रभारी सुशील पासी जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सिविल लाइन्स स्थित विजली विभाग के सामने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंका । पुतला फूंकने से पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवम प्रभारी जनपद इलाहाबाद/प्रयागराज सुशील पासी ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के पीएफ की राशि डीएचएफ एल में निवेश करने का मुद्दा मुद्दा केवल भ्रष्टाचार ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है।
जिसपर हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने भी ऊर्जा मंत्री से सवाल किया कि सितंबर-अक्तूबर 2017 में वह किस प्रयोजन से दुबई गए थे और कैसे कर्मचारियों के पसीने की कमाई का पैसा देश के प्रति संदिग्ध एवं डिफाल्टर कंपनी को दिया गया। प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
शहर कांग्रेस प्रयागराज अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सितंबर-अक्तूबर 2017 में दुबई क्यों गए थे? वहां उनकी किन-किन लोगों से मुलाकात हुई। इस अवसर हबीब अहमद सहित अन्य कांग्रेसजन एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।