झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा के द्वारा केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बलदेव चौधरी जी का शिवपुरी स्थित आवास में मसूरिया दिन पासी जी का जयंती मनाया गया ।
जिसमें केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य छेदी राम प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम प्रदेश सचिव राजकुमार रजक जिला अध्यक्ष संतोष कुमार जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार रवि एवं बबलू पासवान समारोह में भाग लिया साथ ही समारोह के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा मसूरिया पासी सी को याद किया जाना चाहिए क्योंकि आजादी से पहले संघर्ष के लिए दलित समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया काफी गोरिला संघर्ष करते थे आजाद करने के लिए अंग्रेजों को परेशान किया जिससे तंग आकर अंग्रेजी शासन के द्वारा इस समाज को दबाने के लिए एक बिल पास किया गया जिसका नाम था जरायम पेशा एक्ट जिसमे बिना किसी कारण का बिना किसी काे कभी भी गिरफ्तार कर सकते थे
इस कानून के तहत इस समाज को जन्मजात अपराधी घोषित किया गया था जो एक काला कानून था प्रताड़ना होती थी जिसको मसूरीयादीन पासी फूलपुर के सांसद होने के नाते देश आजादी के बाद 1952 में इस मामले को लोकसभा में उठाया और जो 203 जातियों पर जरायम एक्ट लगी हुई थी उसको समाप्त करवाया इसलिए इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है और लोगों तक इनके कार्य को पहुंचाने की जरूरत है प्रकाश पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष