बिहार – दरभंगा जिले के अम्बेडकर कल्याण छात्रवास में द ग्रेट भीम आर्मी की बैठक हुई।
जिसकी अध्यक्षता छात्रणायक भोला पासवान ने
किया ,वही मंच संचालन राहुल कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में द ग्रेट भीम आर्मी के संयोजक अमर आज़ाद थे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में
निशान्त चौधरी,धर्मपाल पासवान ने शिरक्त की।
अमर आज़ाद ने छात्रों को बताया कि दलितों को मिलने वाले अधिकार हर क्षेत्र में धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है
छात्रवृत्ति में कटौती , सभी जिलों के अम्बेडकर छात्रवास की स्थिति दिन-व-दिन बत्तर होते जा रहा है ,जिसे लेकर 19/9/2019 को राजभवन मार्च किया जाएगा ,जिस में आप लोगो की उपस्थिति अनिवार्य है अपने हक अधिकार की लड़ाई में शामिल जरूर हो।
निशान्त चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार दलितों पर कोई ध्यान नही दे रही है ,उनकी मंशा है दलितों का बौद्धिक विकास न हो पाए ,ताकि उनके विकास के नाम पर उनका वोट लेकर सत्ता पर काबिज रहे, दलितों वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्ति, बहुत सोची समझी साजिस के तहत खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हम लोग होने नही देगें,हम अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
मौके पर ई०रितेश कुमार,पिंटू कुमार, आलोक कु०पासवान, मनोज कुमार ,राजमणि विक्की विराट एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।