कई बार ऐसा होता है की स्टूडेंट किसी कोलेज में एडमिशन लेतें है और पढ़ाई पूरी करने के बाद या बीच में पता चलता है की वह कालेज या यूनिवर्सिटी फ़र्ज़ी है या मान्यता प्राप्त नहि है । ऐसे मे बच्चों के कई महत्वपूर्ण साल बर्बाद हो जातें है । कई लोगों का भविष्य ख़राब हो जाता है । UGC ने 23 ऐसे संस्थानो की लिस्ट घोषित की है जहाँ एडमिशन लेने से बचना चाहिए । यह उत्तर प्रदेश के 6 संस्थान हैं जो फ़र्ज़ी घोषित किए है –
1-वरानस्य संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी)
2- गांधी हिंदी विद्यापीठ (वाराणसी)
3-महिला ग्राम विद्यापीठ/महाविद्यालय (प्रयागराज)
4- नेशनल यूनिवर्सिटी ओफ़ इलेक्ट्रो काम्पलेक्स होम्योपैथी (कानपुर)
5-नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी (अलीगढ़)
6- उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (मथुरा) 7- महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय (प्रतापगढ़) 8- इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद (नोयडा)
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
— Read on m.economictimes.com/industry/services/education/ugc-declares-23-universities-as-self-styled-unrecognised-maximum-in-up-followed-by-delhi/articleshow/70356698.cms