सोनभद्र नरसंहार के विरुद्ध आइसा का विरोध- प्रदर्शन

●रासुका के तहत हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई हो- शैलेश पासवान●पीड़ितों को नौकरी व 25 लाख का मुआवजा दे सरकार – आइसा●आदिवासियों के जल जंगल,जमीन के साथ रेल को सामंती व कॉरपोरेट हाथों में दे रही भाजपा – इनौस20 जुलाई 2019, प्रयागराज । सोनभद्र के मूर्तिया ग्राम पंचायत के उम्भा गांव में हुए निर्दोष आदिवासियों के सामूहिक नरसंहार के विरुद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) ने बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर आक्रोश पूर्ण विरोध – प्रदर्शन कर नरसंहार की कड़ी निंदा व भर्त्सना किया।विरोध- प्रदर्शन सभा को सम्बोधित करते हुए आइसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। भाजपा सरकार ने प्रदेश दबंगों, सामन्तों, उन्मादी लोगों की फौज खड़ी कर जंगल राज बना दिया है । इस नरसंहार की भारी कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी । पीड़ित परिवारों को 25 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग करते हुए उन्होंने नरसंहार में शामिल अपराधियों व अधिकारियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की ।आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंतस सर्वानंद ने घटना की भत्सर्ना करते हुए कहा कि छात्रों के बीच व्यापक आक्रोश है और छात्रों की मांग है कि सोनभद्र के डीएम एसपी समेत सभी दोषी अधिकरियों को बर्खास्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुहरायी न जा सके ।
मुख्य अतिथि भाकपा माले के जालौन से संसदीय प्रत्याशी कॉमरेड राम सिंह ने कहा कि ये मध्ययुग की दो रियासतों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा नही है बल्कि आज के “मजबूत” भारत की हक़ीक़त है. सोनभद्र UP में दिन दहाड़े जमीन पर कब्जे के लिए 10 आदिवासियों का नरसंहार कर दिया जाता है और विडम्बना यह है कि जिस घटना पर राष्ट्रीय शर्म होना चाहिए उस पर कोई मामूली बहस तक भी नही हो रही ।इविवि के पूर्व छात्र नेता व डी. सी. छात्रावस् के सीनियर अन्तवासी सुनील सरोज ने घटने की निंदा की और कहा कि ये कोई “जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसा ” जैसी चीज नही है बल्कि आदिवासियों की जमीन को हड़पने के लिए किया गया उनका नरसंहार है । जो कभी नक्सल के नाम पर तो कभी माओवादी के नाम पर उनका नरसंहार किया जाता रहा है । जबकि दबंग, सामंती और मॉब लीनचिंग करने वाले हत्यारे सरकार के सरंक्षण में खुलेआम घूम रहें हैं ।विरोध-प्रदर्शन में इनौस के राज्य सचिव सुनील मौर्य ,आइसा इकाई के सचिव सोनू यादव, भाकपा मा-ले जिला इंचार्ज और ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कमल उसरी, राजन विरूप,प्रमोद मौर्या, आइसा राज्य सदस्य शिवानी मिताक्षरा, अमित सरोज, जितेंद्र कुमार, सुनील सरोज, विमलेश रत्नाकर गोलू, सौम्या शहर, चारु, उमेश, शुभम, सूरज, अनिरुद्ध शर्मा समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहें ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s