दिनारा में हुई बसपा की समीक्षा बैठक,राजद छोड़ बसपा में शामिल हुए सलीम जावेद

दिनारा :- लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टियों की समीक्षा बैठक हो रही है सारी विपक्षी पार्टिया चुनावो में हुई अपनी हार के कारणों की समीक्षा के लिए कार्यकताओं की बैठक आयोजित कर रही है ,इसी कड़ी में आज रोहतास जिला के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के दिनारा बाजार स्थित महादलित बस्ती के सामुदायिक भवन में बसपा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक में दिनारा विधानसभा स्तर के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए ,बैठक में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बीरबहादुर राम उर्फ समर और गया जिला के जॉन इंचार्ज पवन कुमार उपस्थित हुए । बैठक में जिलाध्यक्ष बीरबहादुर राम उर्फ समर का दिनारा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । बैठक में बीते लोकसभा चुनावों में मिली हार के कारणों की समीक्षा की गई और इन कारणों के समाधान पर चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की गई ।

राजद छोड़ बसपा में शामिल हुए मो. सलीम जावेद

इस बैठक में दिनारा के रहनेवाले मो. सलीम जावेद को बसपा की सदस्यता दिलाई गई ,ये पहले राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य थे । इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा इनको भी गुलदस्ता देकर पार्टी में स्वागत किया

विधानसभा स्तर की कमिटी का हुआ विस्तार

इस बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में विधानसभा कि कमिटी के विस्तार किया गया । विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेवारी फिर से दुबारा धर्मेंद्र कुमार को दी गयी ,विधानसभा उपाध्यक्ष पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य मो.सलीम जावेद को बनाया गया , प्रखंड अध्यक्ष कालीचरण राम,महासचिव प्रदीप कुमार,विधानसभा प्रभारी राजकिशोर राम व सुशील राम, सचिव तुलसी राम ,विधानसभा कोषाध्यक्ष-बालेश्वर राम,बीवीएफ -वकील राम को बनाया गया । इन सब लोगो ने एक साथ पार्टी के सिद्धान्तो पर चलने की शपथ भी ली

इस बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव दिनेश माहेश्वरी ने किया । इस बैठक में डॉ राकेश कुमार , डॉ संतोष (जीवन हॉस्पिटल)सुदर्शन राम ,प्रमोद राम, मंगरु राम,जीउत राम,संतोष कुमार,पवन कुमार, शुकर राम आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s