● अब दृष्टान्त पत्रिका के संपादक को धमकी ! अनूप गुप्ता की प्रतिक्रिया पढ़िये…
स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुए खेल का खुलासा करने पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के लिये दलाली, कमीशन का काम करने वाला अशोक राय सक्रिय हो गया है। उसने मेरे नजदीकी लोगों से संपर्क कर मुझे मैनेज कराने की बात की, जब उन लोगों ने बताया कि ऐसा संभव नहीं है तब उसने अपने तरीके से निपटने की धमकी दी है। मैं धमकियों से डर जाने वाला पत्रकार नहीं हूं।
मेरी कलम मेरी आखिरी सांस तक सच लिखेगी और बेखौफ होकर लिखेगी। अगर सच लिखने में जान भी चली जाती है तो मुझे इसका गम नहीं है, लेकिन यह सूचना इसलिये दी जा रही है ताकि लोगों को जानकारी मिल सके कि किसी तरह सही खबर लिखने पर सत्ता के दलाल सक्रिय हो जाते हैं। मैं चैलेंज करता हूं कि मेरी कलम खरीदने की ताकत किसी में भी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग, शासन और मंत्री के दलाल अपनी और मेरी दोनों की जांच करा लें, सारा सच सामने आ जायेगा।
Anoop Gupta