श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के चर्चित महामंडलेश्वर कन्हैया प्रभु नंदगिरी जी ,न सिर्फ धार्मिक क्रियाकलापों में ही ब्यस्त रहते हैं । बल्कि उन्होंने समाज में शिक्षा के महत्व को समझा हैं, और गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्मार्ट स्कूल का निर्माण कराया हैं। जिसमें सभी जरूरत मंद बच्चों को नि:शुल्क स्मार्ट व आधुनिक शिक्षा देनें की जिम्मेदारी उठाई हैं।
महामंडलेश्वर जी ने स्कूल के बच्चों को सात एस( 7S) संस्कार ,शिक्षा,सम्मान ,संगठन ,संघर्ष ,सेवा और सुरक्षा के आधार पर शिक्षा की नींव रखी हैं ।
इन्होंने अपने स्कूल का नाम आरम्भ प्रभु लेखराज स्मार्ट स्कूल रखा हैं। यह स्कूल रामजानकी मन्दिर माधोपुर धारंग लालगंज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में स्थापित किया हैं।
स्मार्ट स्कूल में अपने कला का प्रदर्शन करते बच्चें