बीते 19 जून को पूर्व आईएएस केसी सरोज के आवास पर अगामी माह में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्म सम्मेलन के आयोजन को लेकर एक संगोष्ठी संपन्न हुई।कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बौद्ध प्रचारक श्री
बहल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में रहकर मैं विश्व बौद्ध परिवारों को जोड़ने का बड़ा काम कर रहा हुँ । जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक हैं।इन्होंने होने वाले बौद्ध सम्मेलन के लिए 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग चेक के माध्यम किया हैं। बहल जी मूलतः पंजाब के रहने वालें हैं । लेकिन इंग्लैंड में रहकर भारत के मूल धम्म बौद्ध का विश्व स्तर पर प्रचार प्रसार करतें हैं ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें प्रधान आयकर आयुक्त शिवबचन राम ने कहा कि जिस समाज का सामूहिक उद्देश्य नहीं होता ,वह दूसरों के लिए काम करता हैं । हम सबको सामूहिक उद्देश्य को लेकर संगठित रहना हैं। समाज में राजनीतिक नेताओँ से ज्यादा बड़ा काम करता हैं। इसलिए सामाजिक नेताओँ का होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि वह पूरें समाज को एक साथ जोड़े रखता हैं। मैं समाज को ज़ोडने का काम 30 वर्षो से कर रहा हुँ ।
इस अवसर पर बारा विधायक अजय भारतीय, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विवेक प्रकाश जी ,डॉ अनिल सरोज, के सी सरोज जी,लोजपा नेता विनीता सरोज ,श्री पासी सत्ता पत्रिका के संपादक अजय प्रकाश सरोज , राम विशाल पासवान , राजू पासी, प्रमोद भारतीय, लाला राम सरोज, रंजीत कुमार, संजीव जी, नीरज पासी ,राकेश कुमार, राम बृक्ष गौतम, अभिषेक कुमार ,आदि लोग भागीदार रहें।