प्रयागराज : पिछले दिनों प्रयागराज के बेरावा गांव में हुई भोला सरोज की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कांग्रेस नेता आर के चौधरी ने प्रदेश बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया की बीजेपी सरकार आरोपियों को बचा रही है .एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता आर के चौधरी ने कहा की पिछले साल ही भोला चौधरी के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट किया था जिसमें एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन बिना किसी गिरफ़्तारी के जाँच अधिकारी ने एफआर लगा दिया , तब भोला न्यायलय गया और सुलह न करने पर ही उनको लगता है आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया .
लखनऊ से चल कर भोला सरोज के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये कांग्रेस नेता ने मांग किया कि नामजद पांचो आरोपियों की गिरफ़्तारी हो जो सरकार पक्षपात की वजह से नहीं कर रही है , और पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख रुपये मदद करे . अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे पांच दिन बाद आंदोलन करेंगे .कांग्रेस नेता आर के चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है , आये दिन हत्या , रेप, राहजनी की घटनाएं हो रही है और सरकार सलेक्टिव कार्यवाही कर रही है .