प्रयागराज में भोलानाथ सरोज का शव रखकर होगा प्रदर्शन- बीएपी

  • पुलिस मृतक परिवार को ही कर रही है परेशान – परिवारजनों ने अन्तिम संस्कार करने से किया इनकार
  • आरोपियों की गिफ्तारी की मांग पर अड़े परिवार के लोग

  • बहुजन अवाम पार्टी के नेताओं की किया दौरा

◆कल पूर्वमंत्री व कांग्रेस नेता आरके चौधरी के आने की खबर

बहुजन अवाम पार्टी के नेताओं ने पहलवान का पूरा नवाब गंज प्रयागराज में भोलानाथ सरोज की हत्या के बारे में मौके पर जाकर जानकारी ली। परिजनों द्वारा जो जानकारी मिली वह बहुत ही पीड़ादायक है। सरोज परिवार की आवादी उस गांव में बहुत कम है । गांव के ब्राह्मण समाज द्वारा उनसे जबरन मजदूरी करने को विवस किया जाता है। मजदूरी भी नहीं देते।हर तरह से प्रताड़ित करते हैं।मारते पीटते हैं।इन्ही सब बातों को लेकर पिछले साल एससी-एसटी एक्ट में एफ आई आर दर्ज हुई थी।

मुकदमें में बिना किसी गिरफ्तारी और जांच के एफ आर लगा दी गई,और दो दिन पहले भोलानाथ सरोज की साजिशन हत्या की गई । गांव के दबंग लोग अब भी धमकी दे रहे हैं कि आगे भी अंजाम भुगतने को तैयार रहो। परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दीं हैं लेकिन पुलिस लीपापोती में लगी है।

बाप नेताओँ ने बताया कि मौके पर मौजूद नवाबगंज थाना प्रभारी जी से जब हमलोग बात किये तो उन्होंने पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मौत जहर से हुई है और शरीर में घाव के निशान जैसा कुछ नहीं है।

बहुजन अवाम पार्टी की नेता नीलम सरोज , व शिव शक्ति वर्धन ने नवाबगंज थाना प्रभारी की बात से संतुष्ट नहीं है क्यो कि परिजन चाकू से मारने के निशान की बात कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने मामले कि उच्यस्तरीय जांच की मांग की हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s