●प्रतापगढ़ में नही चलता कानून का राज,गुंडागर्दी चरम पर’इतना निर्दयी कैसे होता जा रहा हैं इंसान ।खेत मे सोते हुए जला दिया जा रहा है किसान ।।’जनपद प्रतापगढ़ जिले के बेला रामपुर मे आज रात्री को बेखौफ बदमाशों ने दलित किसान को जिंदा जलाया। गांव के किनारे खेत और सुअरों की रखवाली कर रहे किसान को जिंदा जलाया।खेत में छप्पर के नीचे सुबह तक जलता मिला पैतीस साल के विनय प्रकाश सरोज का शव। खेती-किसानी और सुअर पालन कर जीविकोपार्जन करता था मृतक। इलाके में सनसनी। पट्टी कोतवाली इलाके के बेला रामपुर गांव का मामला।