बिहार(रोहतास दिनारा) :- बिहार राज्य के रोहतास जिलान्तर्गत दिनारा प्रखंड के घोड़वछ गाँव मे कुछ दबंग और अपराधी प्रवृति के बदमाश लड़को ने एक महादलित समुदाय के चमार जाति के लड़की को अगवा कर के गाँव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिनों तक लगातार सामूहिक बलात्कार किया ।
- शौच करने गयी लड़की को अगवा कर के किया बलात्कार
- गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में किया बलात्कार
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार और एफआईआर में दर्ज जानकारी के अनुसार बीते 4 जून को पीड़िता को गाँव के ही डब्लू कुमार पिता रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा अगवा कर लिया गया,जब वो घर से बाहर शौच के लिए गयी हुई थी, और गाँव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर बलात्कार किया गया । काफी देर तक घर से गायब रहने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने और गाँव मे बवाल होने पर अगले दिन 5 जून को शाम 6 बजे के करीब गाँव के काली मंदिर के पास आरोपी लड़के द्वारा पीड़ित लड़की को छोड़ दिया गया ,और आरोपी फरार हो गया ।
इस घटना के संबन्ध में पीड़ित लड़की और उसके परिजनों द्वारा दिनारा थाना में एक प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है ।तथा पीड़ित लड़की का रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा दिया गया है और न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज हो चुका है
लड़की के परिजनों से मिलने पहुचा बसपा का प्रतिनधिमण्डल
इस घटना की जानकारी मिलते ही दिनारा से बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित लड़की और उसके परिजनों से मिलने और घटना की विस्तृत जानकारी लेने घोड़वछ गाँव पहुचा । इस प्रतिनधिमण्डल मे बसपा जिला महासचिव दिनेश माहेश्वरी , रविदास आश्रमअध्यक्ष रोहतास वीरबहादुर राम समर ,बसपा दिनारा प्रखंड अध्यक्ष कालीचरण राम,बसपा दिनारा विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र राम,सुशील राम, भीम आर्मी दिनारा पंचायत अध्यक्ष शुकर राम और अन्य लोग मौजूद थे