आज दिनांक 18 मई 2019 के महामानव भगवानपुर जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय बौद्ध संघ एवं डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल संस्थान चुंगी प्रयागराज के सामने भोजन दान का कार्यक्रम किया गया है।
इस अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध की चित्र पर माल्यार्पण कर बुद्ध बन्दना और पंचशील का पाठ किया। उसके बाद बौद्ध भिक्षु भंते कमल कीर्ति ने बौद्ध धम्म के संदेशों के बारें में बताया एवं सामाजिक एकता का संदेश के विषय में चर्चा किया ।
प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार सरोज ने कहा कि भगवान बुद्ध भारत में भेदभाव वाली समाजिक ब्यवस्था के ख़िलाफ़ आंदोलन खडा करके भारतीय समाज को भाईचारे की राह दिखाई । उनकी जयंती पर सार्वजिनक समरता भोज के रूप में जयंती समर्पित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने भोजनदान का लाभ प्राप्त किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय प्रकाश सरोज ने बताया कि भोजन में पूड़ी, सब्जी,और खीर के साथ ठंठे पानी की ब्यवस्था बड़े पैमाने पर किया गया था। भोजनदान दोपहर से शुरू होकर शाम तक चलता रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रामधर ,प्रदेश सचिव एडवोकेट हरीश चंद्र ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामबली सरोज, जिलाध्यक्ष आरडी सिंह प्रदेश, प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय प्रकाश सरोज , राजू पासी,धर्मेंद्र भारतीय सहायक प्रोफेसर, हरीश मौर्य आनंदी लाल जी , मनोरमा सिंह ,कीर्ति सिंह, प्रीति सिंह प्रदेश सचिव नीरज पासी जी, सुनील कुमार ,पवन कुमार करण कुमार, श्रीपाल सिंह के साथ सैकड़ों लोग शामिल रहे ।
बहुत ही सुंदर कार्य
शास्त्री शाक्य राहुल सिंह बौद्ध कुशवाहा ग्राम खदिया नगला पोस्ट भरखनी थाना पाली तहसील सवायजपुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश
9198979617
LikeLike