प्रचार के अंतिम दिन सोरांव में धर्मेंद्र यादव की जनसभा

सांसद बदायूं धर्मेंद्र यादव जी ने छटे चरण के चुनाव के अंतिम दिन 10 अप्रैल को सोराव विधानसभा अंतर्गत कमलानगर चौराहे पर फूलपुर लोकसभा के समाजवादी पार्टी- बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी पंधारी यादव जी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने भाजपा नीति सरकार पर आक्रमक होते हुए कहा कि वह जुमलेवादी सरकार है और दुनिया में सब लोग कुछ ना कुछ झूठ सच बोलते हैं लेकिन इनके प्रधानमंत्री मोदी जी ने कभी सच ही नहीं बोला और हमेशा किसानों मजदूरों व्यापारियों और छात्रों से झूठ बोल कर उनको छलने का काम किया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सोराव सत्यवीर मुन्ना ने भाजपा सरकार की जनविरोधी किसान विरोधी नीति के कारण उसको बुरी तरह पराजित करके सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी पंधारी यादव को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। बसपा नेता व पूर्व मंत्री बाबू लाल भँवरा ने भाजपा को दलित पिछड़ा विरोधी सरकार क़रार दिया

सपा प्रवक्ता निधि यादव ने भाजपा सरकार को असफल बताया और पूर्व विधायक पूजा पाल ने समाज से इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया। इससे पूर्र्व बहरिया ब्लाक के ज़िला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रमुख अनिल यादव, रामवृक्ष यादव व सपा पिछड़ वर्ग प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष द्वारिका मौर्य के नेतृत्व व पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना के अगुवाई में बंदायूँ सांसद का सोराव पहुँचने पर सैकड़ों मोटरसाइकिल जलूस के साथ स्वागत किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता दयाराम यादव रहे और संचालन राकेश पासी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख संदीप यादव पूर्व प्रमुख श्याम लाल पासी पूर्व प्रमुख सुषमा पासी इलाहाबाद छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव हेमंत टुन्नू मशहूर क्रिकेटर ज्योति यादव जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी राम सजीवन गौतम सपा फ्रंटल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी महिला सभा की उर्मिला यादव चंदा सिंह महेश यादव राहुल पटेल अरविंद यादव अखिलेश पासी पप्पन यादव सत्यनारायण यादव राज नारायण पटेल अभय पटेल इम्तियाज शमी राजाराम यादव वीरेंद्र यादव फिरोज अहमद भुट्टो भाई वाहिद अली राहुल यादव वसीम अहमद संजय यादव ब्लाक प्रमुख कौड़िहार कुंदन यादव आनंद यादव प्रधान राम लखन यादव सुशील यादव पी.सी यादव गोरखनाथ पासी अरविंद श्रीवास्तव आसिफ अब्बासी राजकुमार यादव राजू विश्वकर्मा प्रकाश बिंद्द भैयाराम गौतम आदि सहित सपा बसपा के सेक्टर व बूथ प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और युवा छात्र भी शामिल थे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s