●कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में अपार भीड़ देख कर अन्य प्रत्याशियो की उड़ी नींद
●कांग्रेस प्रत्याशी के नामंकन में उमड़ी भीड़ ने दिखा दिये जीत के संकेत
कौशाम्बी/ लोकसभा 50 चुनाव 2019 के नामंकन में आज कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश पासी ने नामांकन पत्र दाखिल कर कौशाम्बी लोकसभा सीट से ताल ठोक दिया है
कांग्रेस प्रत्यासी गिरीश पासी के नामांकन में उनके समर्थकों की अपार भीड़ मुख्यालय मंझनपुर में उमड़ पड़ी है जनपद मुख्यालय के चारो तरफ अधिक दूरी तक सड़क पर वाहनों का काफिला लगा है जिससे पूरे मुख्यालय में जाम की स्थिति बन गयी है ।
अधिक भीड़ के चलते लोगो का पैदल और बाइक का भी निकलना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो गया है
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी के नामांकन में लोगो को दिख रहा है जिले में भाजपा निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर ,सपा बसपा गठबंधन से पूर्ब कबीना मंत्री इन्द्रजीत सरोज जनसत्ता लोकतांत्रिक दल से पूर्ब सांसद शैलेन्द्र कुमार समेत तीन प्रत्यासियो का पूर्ब में नामांकन हो चुका है और आज की भीड़ ने पूर्ब के नामांकन की भीड़ को काफी पीछे छोड़ दिया है आज की भीड़ देख कर कांग्रेस समर्थको के साथ साथ विपक्षी दल के समर्थक भी कांग्रेस प्रत्यासी गिरीश पासी की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित मान रहे है ।
ब्यूरो रिपोर्ट कौशाम्बी