कौशाम्बी लोकसभा के प्रत्याशी गिरीश पासी का नामांकन व जनसभा 18 अप्रैल को

लोकसभा कौशाम्बी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश पासी अपना नामांकन 18 अप्रैल को करने जा रहें है। इस संदर्भ में एक प्रेस कांफ्रेंस चुनाव कार्यालय मंझनपुर में आयोजित कर जानकारी दीं।

उन्होंने कहा कि देश के विकास गरीबों के उत्थान के लिए पार्टी ने प्राथमिकता के आधार पर सदैव काम किया है. पार्टी के इन आधारों को आगे ले जाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी ने देश से गरीबी को समूल नाश करने के लिए न्याय योजना की शुरुआत करने की बात कही है.

जिससे देश के गरीबों को उनके खाते में सीधे ₹6000 मासिक पूरे 1 वर्ष में 72000 देने की घोषणा की है इस योजना के लागू होते ही देश के आर्थिक सामाजिक समीकरणों में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा . इसके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि सरकारी पदों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएंगे,जिससे देश में रोजगार युवाओं की संख्या बढ़ेगी . यही नहीं पार्टी द्वारा पहले से घोषित किया जा चुका है कि देश की गरीब किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

इसके साथ किसानों के कर्ज वसूली पर की जा रही उत्पीड़न कार्रवाई पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए किसानों से ऋण वसूली के मामले को अब अपराधिक मुकदमे की जगह सामान्य मुकदमे की तरह ट्रीट किया जाएगा और किसानों की गिरफ्तारी नहीं होगी उक्त बातें पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पासी ने मुख्यालय स्थित कांग्रेश पार्टी के संसदीय चुनाव केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

इस मौके बोलते हुए लोकसभा कोऑर्डिनेटर क्रांति शुक्ला ने कहा कि पार्टी पूरे संसदीय क्षेत्र में दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है और पूर्व में लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अन्य दलों से उतारे गए प्रत्याशियों को पढ़ चुकी है जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों का समर्थन करने का मन बना लिया है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था चौपट है जिस पर पूरी तरह से काम करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर मौके पर बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष तलत अजीज ने कहा कि पार्टी ने फूल से ही देश में सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए जात धर्म क्षेत्रवाद से अलग राष्ट्र हित में काम काम किया है आज विभिन्न दल लोगों को बांटकर अपना राजनीति उल्लू सीधा करने का काम कर रहे थे अब जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और उन्हें निकालने का काम कर रही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष कुमार मिश्र और पप्पू पुष्प राज पांडे राजनारायण पासी ,सतेंद्र प्रताप सिंह, अरुण विद्यार्थी , संजीव पुरुषार्थी , नयैर रिजवी देवेश श्रीवास्तव ,शिवचंद महात्मा ,वेद प्रकाश पांडे जितेन्द्र शर्मा अनिल पांडे , सफीक अहमद, संजय कुमार पासी, शशि प्रताप त्रिपाठी ,राजेंद्र त्रिपाठी ,कौशलेश द्विवेदी इमरान हैदर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s