●राजद ,पसमांदा नायक श्री अली अनवर अंसारी को टिकट दें – खालिद अनीस अंसारी
बिहार में अपने आप को सामाजिक न्याय का पैरोकार मानने वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अब तक टिकेट वितरण में अति-पिछड़ी जातियों, ख़ास तौर पर पसमांदा मुसलमानों को, लगातार नज़रंदाज़ किया है. ऐतिहासिक तौर पर जहाँ तक मुस्लिम-अल्पसंख्यक राजनीति का प्रश्न है तो राजद ने हमेशा अगड़े मुसलमानों को टिकेट वितरण में तरजीह दी. इस लोक सभा चुनाव में राजद लीडरशिप को ख्याल रखना चाहिए कि टिकेट वितरण में सिर्फ अगड़े मुसलमानों को ही नहीं बल्कि पसमांदा मुसलमानों को भी उनकी उचित हिस्सेदारी मिले. ज्ञात हो की पसमांदा मुसलमानों की आबादी बिहारी मुसलमानों में लगभग 85% है. हम जानते हैं कि रातोंरात कोई राजनीतिक बदलाव नहीं होता है. इस लिए हम यह मांग करते हैं की कम से कम इस लोक सभा चुनाव में पसमांदा नायक श्री अली अनवर अंसारी साहब (भूतपूर्व सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, पसमांदा मुस्लिम महाज़) को टिकेट ज़रूर दिया जाये. अली अनवर साहब सेकुलरिज्म और सामाजिक न्याय के ज़मीनी योद्धा हैं और पसमांदा मुसलमानों की शान हैं. अगर उनको टिकेट मिलता है तो पूरे पसमांदा समाज की हौसला अफजाई होगी और सामाजिक न्याय की राजनीति मज़बूत होगी.
लेखक: समाजशास्त्री एवं राजनीतिक विश्लेषक हैं