15 मार्च को दिल्ली में दलित हुंकार रैली का आयोजन भीम आर्मी द्वारा किया गया था, जिसको आइसा व इंनौस ने सक्रिय समर्थन किया है। जिसकी तैयारी में आज सहारनपुर से पदयात्रा निकालने की योजना थी जिसमें भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण , जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष ओम साईं बालाजी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरहान को यात्रा शुरू करते ही गिरफ्तार कर लिया गया। इंकलाबी नौजवान सभा इंनौस योगी सरकार की इस दमनात्मक कार्यवाई का कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करता है और बिना शर्त तत्काल रिहा करने की मांग करता है।
इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहले तो चंद्र शेखर को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर कई महीनों तक जेल में डाले रखा और अब जेल के बाहर अपने हक की आवाज उठाने के चलते जेल में डाल रही है हम पूरी तरह से आंदोलन के साथ हैं और उत्तर प्रदेश के अंदर योगी सरकार के दमन के खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद करते रहेंगे चुनाव आचार संहिता के नाम पर लोकतांत्रिक आवासों पर दमन बर्दाश्त नहीं करेंगे इस मसले को पूरे प्रदेश के साथ साथ 16 मार्च को गोरखपुर में आयोजित इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सम्मेलन में भी मजबूती से उठाया जाएगा।