NRI कुलभूषण तिवारी अमेरिका के टेक्सास राज्य के राजधानी ऑस्टिन में रहते हैं !कुछ दिनों से उनके घर के बेसमेंट से दुर्गन्ध आ रही थी, उन्होंने सफाई के लिए ‘फ़्रेंड्स क्लीन सर्विस’ को फ़ोन किया !
‘फ़्रेंड क्लीन सर्विस’ पांच मित्रों द्वारा मिलकर संचालित गंदगी साफ करने वाली कंपनी है !कंपनी के लोग आकर तिवारी के घर का बेसमेंट चेक किया, बेसमेंट में संडास की पाइप फटी हुई थी चारो तरफ मल मूत्र बिखरा पड़ा हुआ था !
सफाई कंपनी के जॉन स्मिथ ने कहा साफ़ सफाई हो जाएगी पाइप भी ठीक कर देंगे, चार्ज 20,000 डॉलर होगा !NRI मिस्टर तिवारी सुनते हैरान हो गए बोले भारत में तो 200 रूपये में सफाई कर्मचारी हाथ से मल मूत्र उठा लेते हैं !
जॉन स्मिथ ने जवाब दिया मिस्टर तिवारी ये इंडिया नही अमेरिका है, हम आपके के ग़ुलाम नही हम संडास मशीन से साफ़ करेंगे, साफ़ करने से पहले मशीन से जांच करेंगे कहीं बेसमेंट में ज़हरीली गैस तो नही, अगर है तो ऑक्सीजन मास्क लगाकर काम करेंगे !अमेरिका में हर व्यक्ति के जान की कीमत होती है !
इसलिए तुम्हारे देश में एक साल में 22,300 से अधिक मजदूर सीवर साफ़ करते हुए मर गए !बिल चुकाओ नही तो खुद साफ़ करो ?
Kranti