प्रयागराज / संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद के क्रम में आज दिनांक 05 फरवरी दिन मंगलवार को पूरे भारत देश मे 13 पॉइंट रोस्टर, सवर्णो को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और आदिवासियों को जंगल से बेदखल किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ भारत बंद का “‘एससी/एसटी उत्पीड़न निवारण एवं सशक्तिकरण केंद्र “‘ की तरफ से जिला प्रभारी डॉ अजय प्रकाश सरोज के नेतत्व में बड़ी संख्या में भारत बन्द के समर्थन में लोग बालसन चौराहे पर इकट्ठा होकर केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ “13 पॉइंट रोस्टर वापस लो, सवर्ण आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने का आदेश वापस लो, मोदी सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाए लगाए गए।
इसके बाद इलाहाबाद विश्विद्यालय के छात्रसंघ भवन होते हुए प्रयाग स्टेशन पर जाम लाकर ट्रेन रोकर विरोध दर्ज कराया गया। आंदोलन कारियो ने सिविल लाइंस पहुँचकर सभी दुकाने बन्द करा दिया । फिर कटरा में दुकाने बन्द करते हुए यूनियन भवन पर शांतिपूर्ण तरह से आंदोलन समाप्त हुआ ।
इस दौरान जिला प्रभारी डॉ. अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विश्वविद्यालयो में 13 पॉइंट रोस्टर लाकर दलितों पिछड़ो को प्रोफेसर बनने पर रोक लगा दिया । उच्च शिक्षा और न्यायपालिका में दलितों पिछड़ो का प्रतिनिधित्व बिल्कुल न के बराबर है। ऐसे में सरकार को अध्यादेश लाकर उच्च शिक्षा और राष्ट्रीय न्यायिक आयोग बनाकर न्यायपालिका में भी तत्काल भागीदारी सुनिश्चित कराए वरना एससी एसटी ओबीसी के लोग देश की ब्यवस्था चलने नही देंगे , और हम सरकार को यह दिखा भी चुके हैं। हक मारने वाली मोदी सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे।
इस दौरान जदयू नेता नीरज पासी , सुनील वर्मा, रंजीत सरोज, राजेंद्र सरोज, राकेश पासवान, अजीत भारती, सुनील कुमार, जोगेंद्र कुमार, गोलू, सुनील यादव, संजीव पुरूषार्थी , सन्दीप यादव, अतुल पासी, सुनील मौर्य , अजित यादव ,विमलेश कुमार ,आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित रहें।