आइसा का 9वां राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न, 5 मार्च भारत बंद का किया समर्थन

सर्वसम्मति से शैलेश पासवान राज्य अध्यक्ष व शिवा रजवार चुने गए सचिव

03 मार्च, प्रयाराज / आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का उत्तर प्रदेश 9 वां राज्य सम्मेलन इलाहाबाद में सम्पन्न हुआ। सम्मलेन में नवनिर्वाचित 21 सदस्यों की कार्यकारिणी चुनी गई. जिसने सर्वसम्मति से शिव रजवार को राज्य सचिव तथा शैलेश पासवान को राज्य अध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में नितिन राज, शक्ति रजवार को उपाध्यक्ष व शिवानी जायसवाल, विवेक कुमार सिंह को सह-सचिव चुना गया.

सम्मलेन में वतौर अतिथि वक्ता सुचेता डे ने कहा यह दौर भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के पहले दिन से ही विश्वविद्यालयों पर सुनियोजित हमले शुरू कर दिए। छात्रों पर फीसवृद्दि और सार्वजनिक वित्त पोषित विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने की नीति थोपी जा रही है। HEFA, स्वायत्तता, इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेन्स (जिओ इंस्टिट्यूट मॉडल) लाकर उच्च शिक्षा को बाजार के हवाले करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष चुनाव से पहले लाया गया बजट आज़ादी के बाद शिक्षा पर खर्च का सबसे कम बजट है. यूपीए-2 के अंतिम वर्ष, 2013-14 में शिक्षा पर खर्च हुए कुल केन्द्रीय बजट के 4.77% में साल-दर-साल कटौती कर 2019 के अंतरिम बजट में 3.37% कर दिया गया।

शैलेश पासवान ने सरकार पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में दोनों जगह शिक्षा व रोजगार पर ताला डालने का काम कर रही है. और ही दलित उत्पीड़न करने सबसे आगे हैं ।

नवनिर्वाचित राज्य सचिव शिवा रजवार ने कहा कि केंद्र सरकार वंचितों को शिक्षण संस्थानों से बेदखल करने के लिए 13 पॉइंट रोस्टर जैसे फरमान लाई है. इसके खिलाफ आइसा पूरे देश में 5 मार्च को देशव्यापी प्रतिरोध दर्ज कराते हुए भारत बंद के राष्ट्रीय आह्वान में शामिल होगी.

सम्मलेन में विदाई समिति की तरफ से राज्य सचिव सुनील मौर्य व अध्यक्ष अंतस सर्वानंद उपस्थित रहे. इनके अतिरिक्त भाकपा माले के जिला प्रभारी कमल उसरी, एक्टू के राज्य सचिव अनिल वर्मा, गुलाम अहमद सिद्दीकी, अजय शर्मा, अनुष्का महराज, मंगल कुमार, नीलम सरोज, नितिन राज, राजेश, रणविजय विद्रोही, सौम्य सहर, शहवाज मलिक, शिवम् सफीर, अतुल अंजान, शिवानी मिताक्षरा, विक्रम, अमीरुल व आइसा इकाई सचिव सोनू यादव समेत अन्य छात्र व प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s