इलाहाबाद विश्वविद्यालय के होनहार छात्र पवन कुमार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2016 में आये परिणाम में 41वीं रैंक पाकर एसडीएम बन गए । अनुसूचित जाति कटेगरी में इनका सेकेंड रैंक हैं ।
सत्र 2016 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास में गोल्ड मेडल पा चुकें पवन कुमार मात्र 21 वर्ष की उम्र में 2015 में पहली बार मे ही सफलता प्राप्त कर सहायक सेवायोजन अधिकारी पद के लिए चयनित हुए । इनकी पोस्टिंग आगरा में हैं। मूलतः जनपद महराजगंज के रहने वाले पवन ने नवोदय विद्यालय महाराजगंज से इंटरमीडिएट करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नातक किया है।
पवन अपनी सफलता का श्रेय बड़े पिता जी श्री गया प्रसाद ,माता-पिता ,बड़े भाई अनिल कुमार एवं दोस्तों-बरखा सिंह, गौरव,प्रदीप ,अभिषेक,अमित , जय प्रकाश को दिया ।
पवन ने सत्र 2017 का मेंस और 2018 का प्री भी दिया हैं इन्होंने इच्छा जाहिर की है कि दोनो सत्रों की परीक्षा में इनकी कॉपी न जाँची जाएं ताकि दूसरे प्रतियोगियों को अवसर मिल सकें । सरल व सौम्य प्रवित्ति के पवन कुमार का सपना आईएएस बनकर देश को बेहतरीन सेवा देने की हैं ।