आज 13 पॉइन्ट रोस्टर के विरोध में बहजन संघठनों ने दिल्ली ने मंडी हाउस से लेकर संसद तक मार्च किया। इस दौरान राजद सहित विभिन्न पार्टी व संगठनों के लोग शामिल हुए।
तेजस्वी यादव भी दिल्ली में 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में हुए मार्च में शामिल हुए । इस क्रूर समय में वे जगदेव बाबू को याद किये । उनके नारे – ‘पहली पीढ़ी मारी जायेगी । दूसरी पीढ़ी जेल जायेगी । तीसरी पीढ़ी राज करेगी ।’ को दोहराये और कहे कि – मुझे सामाजिक न्याय के लिए गोली खानी पड़े तो भी मैं तैयार हूँ
वर्तमान समय में सामाजिक न्याय के नेता तेजश्वी जी की इस प्रतिबद्धता से सीखलें और प्रतिबद्ध सामाजिक न्याय की तरफ बढ़ें अन्यथा उजड़ जायेंगे । इस कठिन समय में विश्वविद्यालयों में चल रहे संघर्ष के लिए इस समर्थन हेतु राष्ट्रीय जनता दल व उनके नेता तेजश्वी यादव का नाम उभर का सामने आया हैं ।