दक्षिणामूर्ति योगानन्द आश्रम के तत्वावधान में आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री पुण्यानंदगिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में अमेरिकी कम्पनी, ‘प्रोसॉफ्ट’ के चेयरमैन श्री रमन त्रिपाठी ने ट्राईडेंट सेवा समिति द्वारा कुंभ मेला में श्रद्धालुओं के लिए संचालित निःशुल्क स्वास्थ शिविर का उद्घाटन किया ।
मेलें में आम जनमानस के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए योग्य डॉक्टरों के सहयोग से पाँच कमरें में दस बेड युक्त चिकित्सा शिविर की ब्यवस्था देखकर श्री पुण्यानंद गिरी जी महाराज ने कहाँ की यहाँ की स्वास्थ्य सेवा देंखकर मन करता हैं बीमार हो जाऊं ! क्योंकि मुझें पूरा भरोसा हैं आप मुझे ठीक कर देंगें । ऐसी ब्यवस्था आपने बनाई हैं मन प्रसन्न हो गया ।
उद्घाटनकर्ता रमन त्रिपाठी जी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म होता हैं। पूरे कुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए यह शिविर संचालित होता रहें ताकि दूर दराज से आएं नागरिक इसका लाभ उठा सकें ।
प्रोसॉफ्ट कम्पनी के वॉयस प्रेसिडेंट एवं ग्लोबल हेड श्री सर्वेश कुमार ने चिकित्सा शिविर में होने वालें आवश्यकताओं में पूरा सहयोग करने की बात कहीं ।ट्राईडेंट सेवा समिति से जुड़े पं. श्रीकांत द्विवेदी सभी सदस्यों और डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर शिविर प्रभारी डा. नितेश तिवारी , डॉ विवेकानंद जी, श्रीकांत दुबे ,डॉ अजय प्रकाश सरोज ,विभाकर भारती,विजय मिश्रा, सहित कैंप के अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहें ।