झूँसी के त्रिवेणी पुरम स्थित आस्था गेस्ट हाउस में पतंजलि योग समिति द्वारा पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। जिसका आज पहला दिन था। कॉलोनी के निवासियों ने योगगुरु पीएन सिंह तथा आरएस कुशवाहा के निर्देशन में कई लाभदायक योगासन सीखा ।
आयुर्वेदाचार्य पीएन सिंह ने आयुर्वेदिक वनस्पतियों की गुण धर्म व लाभ के आधार पर पहचान करना सिखया ।
यह योग कार्यक्रम 13 जून से 17 जून तक सुबह 6 बजे से आस्था गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया।
सम्पादक पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में यूजीसी नेट व शोधार्थी है । पिछले 10 सालों से पत्रकारिता और लेखन से जुड़े है । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन से निकले एक्टिविस्ट अजय प्रकाश सरोज के कई शोध पत्र , लेख प्रकाशित हैं। समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर लिखते है । साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग लेते रहते हैं ।
View all posts by Ajay Prakash saroj